महत्वपूर्ण भारतीय संविधान के प्रश्न जो एग्जाम में 90% आते है
निम्न में से किस अधिनियम के अंतर्गत राज्यों में द्वैध शासन व्यवस्था लागू की गयी
✓ भारत सरकार अधिनियम, 1919
संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किससे है
✓ महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से
भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्यायें थी
✓ 15
निम्नलिखित में से किस अधिनियम में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था
✓ रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
मौलिक अधिकार जिसे डॉ. अम्बेडकर ने संविधान का हृदय तथा आत्मा बताया वह है
✓ संवैधानिक उपचारों का अधिकार
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त हिन्दू शब्द निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नहीं करता
✓ पारसी
अनुच्छेद 300 (A) में वर्णित संपत्ति का अधिकार है
✓ विधिक अधिकार
भारतीय संसद के दोनों सदनों की प्रथम संयुक्त बैठक हुई थी
✓ दहेज उन्मूलन विधेयक के सम्बन्ध में
भारतीय संविधान मान्यता देता है
✓ धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को
किसी व्यक्ति को उसके जीवन तथा वैयक्तिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया को छोड़कर अन्य किसी प्रकार से वंचित नहीं किया जा सकता। भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है
✓ अनुच्छेद 21
आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है
✓ राष्ट्रपति
निम्न में से किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा राष्ट्रपति को मंत्रि परिषद् की सलाह मानने के लिये बाध्य कर दिया है
✓ 42वें
भारत के प्रधानमंत्री के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है
✓ प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद् का वास्तविक नेता है
संसद में शून्य काल का समय है
✓ दोपहर 12 बजे से अपराहृ 1.00 बजे तक
भारतीय संघ की विधायी शक्तियाँ निहित होती हैं
✓ संसद में
राष्ट्रपति के कार्यकाल का प्रारंभ माना जाता है
✓ शपथ ग्रहण के दिन से
राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण किया जाता है
✓ राज्य विधानसभा द्वारा
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु है
✓ 62 वर्ष
भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक लाया जा सकता है
✓ या तो लोकसभा में या राज्य सभा में
भारतीय संविधान को मूल रूप से कितने भागों में विभाजित किया गया है
✓ 22
प्रस्तावना हमें स्वतंत्रता देती है
✓ विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म व उपासना की स्वतंत्रता
भारत में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद को कौन तय करते है
✓ उच्चतम न्यायलय
लोकसभा का कार्यकाल
✓ आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है
लोकसभा चुनाव को कोई प्रत्याक्षी अपनी जामानत खो देता है यदि उसे प्राप्त न हो सके
✓ वैध मतों का 1/6
धन विधेयक को भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है
✓ अनुच्छेद 110
केंद्र तथा राज्यों के मध्य वित्त का विभाजन निम्न में से किसकी संस्तुतियों के आधार पर होता है
✓ वित्त आयोग के
भारतीय संविधान की निम्नलिखित में से कौन सी अनुसूची राज्यसभा में स्थानों के आवंटन से संबंधित है
✓ चौथी अनुसूची
किस संशोधन के अनुसार 39(b) तथा (c) में उल्लेखित निदेशक तत्वों के कार्यान्वयन के लिए मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने पर भी परिवर्तन को चुनौती नहीं दी जा सकती है
✓ 25वां संशोधन
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य के राज्यपाल के द्वारा मुख्यमंत्री को नियुक्त किया जाता है
✓ अनुच्छेद 164
राज्यसभा के लिये प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है
✓ विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के आधारभूत ढाँचे’ के सिद्धान्त को स्पष्ट किया है
✓ केशवानन्द भारती वाद 1973 में
सामाजिक आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय के संबध में सही है
✓ उल्लेख प्रस्तावना, एवं नीति निदेशक तत्त्वों में है
कैबिनेट में सम्मिलित होते हैं
✓ केवल कैबिनेट मंत्री
प्रस्तावना अनुसार हमें कौन-कौन सी समानता प्राप्त हैं
✓ प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता
निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम के अंतर्गत अंग्रेज़ों ने भारत में पहली बार साम्प्रदायिक निर्वाचन प्रणाली का आरंभ किया
✓ भारत परिषद् अधिनियम, 1909
प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था
✓ जी.वी. मावलंकर
भारत के मुख्य न्यायाधीश को वेतन दिया जाता है
✓ संचित निधि से
‘भारत एक गणराज्य है इसका अर्थ है
✓ भारत में वंशानुगत शासन नहीं है।
मूल संविधान में न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अलावा और कितने न्यायाधीशों की व्यवस्था की गई थी
✓ 7
निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के माध्यम से राष्ट्रीय नियुक्ति आयोग को असंवैधानिक घोषित करते हुए कॉलेजियम व्यवस्था को ही उचित माना
✓ 99वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय से परामर्श ले सकता है
✓ अनुच्छेद 143
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है
✓ 6 वर्ष
भारत में राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों का मनोनयन कौन करता है
✓ राष्ट्रपति
सभी व्यक्तियों को शुद्ध हवा, स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ पेयजल का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 21 में मूल अधिकार के रूप में माना है। यह किसके प्रयत्नों का परिणाम है
✓ महेश चन्द्र मेहता
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 ZJ के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या हो सकती है
✓ 21
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी व्याख्या की गई है
✓ नीति निदेशक सिद्धांतों में
भारत के संविधान के अनुच्छेद 70 के अन्तर्गत राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन राष्ट्रपति होगा
✓ भारत के मुख्य न्यायाधीश
निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की कि उद्देशिका संविधान का अंग नहीं है
✓ बेरूवाड़ी यूनियन वाद
भारत के संविधान को अंगीकृत अधिनियमित तथा आत्मार्पित कब किया गया
✓ 26 नवम्बर, 1949
भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन पंथ निरपेक्ष’ शब्द का सही भाव व्यक्त करता है
✓ भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है
बुनियादी संरचना का सिद्धांत निम्नलिखित में से किसकी शक्ति सीमित करता है
✓ संसद
संविधान के उल्लंघन के आधार पर राष्ट्रपति के विरुद्ध किसके द्वारा महाभियोग लगाया जा सकता है
✓ संसद के दोनों सदनों द्वारा
निम्न में से किस विधेयक को राज्य विधानसभा में प्रस्तुत करने से पूर्व राज्यपाल की पूर्ण सहमति आवश्यक है
✓ धन विधेयक
राष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल द्वारा होगा। यह उल्लेख है
✓ अनुच्छेद-54 में
बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल किस अधिनियम के अनुसार बनाया गया था
✓ 1833 का अधिनियम
भारत का राष्ट्रपति
✓ संवैधानिक अध्यक्ष होता है
निम्नलिखित में से कौन से राष्ट्रपति पूर्व में उपराष्ट्रपति पद पर नहीं रह चुके हैं
✓ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
निम्नलिखित में से भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति कौन था
✓ एस. राधाकृष्णन
निम्नलिखित में से कौन भारत को पंथनिरपेक्ष राज्य वर्णित करता है
✓ संविधान की प्रस्तावना
राज्यपाल “सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़ियां के समान है यह कथन है
✓ सरोजनी नायडू
राज्यपाल की शक्तियों के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन सा सही नहीं है
✓ राज्यपाल धन-विधेयक को पुनर्विचार हेतु राज्य विधानमंडल को लौटा सकता है
राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन होता है
✓ मुख्यमंत्री
किस सदन में अध्यक्षता करने वाला अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है
✓ राज्यसभा
राज्यपाल को वेतन और भत्ता किस कोष से मिलता है?
✓ राज्य की संचित निधि से
सामान्यत: उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति की नियुक्ति किस प्रकार होती है
✓ वरिष्ठता के द्वारा
मंत्रिपरिषद् से पदत्याग के लिए कोई मंत्री अपना पदत्याग पत्र संबोधित करेगा
✓ राष्ट्रपति को
अनुच्छेद 124 से 147 संबंधित है
✓ उच्चतम न्यायालय से
निम्नलिखित में से सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे
✓ हरिलाल जे. कानिया
मंत्रिपरिषद् की सदस्य संख्या निर्धारित है
✓ लोकसभा का 15 प्रतिशत
साधारणतया सर्वोच्च न्यायालय का प्रत्येक न्यायाधीश अपने पद पर आसीन रहता है
✓ 65 वर्ष की आयु तक
मंत्रिमण्डल के सदस्य अपने पद पर रहते हैं
✓ जब तक कि इसे संसद सदस्यों के बहुमत का समर्थन प्राप्त होता रहे
उत्तरदायी सरकार का गठन किस अधिनियम पर आधारित है
✓ 1935 के अधिनियम पर
प्रस्तावना में वर्णित, ‘स्वतंत्रता, समानता और बन्धुत्व’ के आदर्श प्रेरित हैं
✓ फ्रांसीसी क्रान्ति से
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत शब्द का प्रयोग कितनी बार किया गया है
✓ 2
भारतीय संविधान की प्रस्तावना से स्पष्ट नहीं होता
✓ संविधान को संशोधित करने की तिथि
स्थानीय स्वशासन की सर्वोच्चतम व्याख्या यह की जा सकती है कि यह एक प्रयोग है
✓ लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रारम्भ में पंचायतों के संबंध में प्रावधान किए गए थे
✓ अनु
संविधान की बारहवीं अनुसूची द्वारा नगरपालिकाओं के अन्दर कितनी कार्यात्मक मदें रखी गयी हैं
✓ 18 |